गोंडा की खबरें
गोंडा|
- करनैलगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्द्यालय की स्थिति दयनीय। एस डी एम् अनिल कुमार मिश्र ने रात्रि 9 बजे किया औचक निरीक्षण। चौकीदार, वार्डन व दो शिक्षिकायें रहीं उपस्थित बाकी स्टाफ गायब मिला। बालिकाओं की सुरक्षा भगवान् भरोसे। एसडीएम ने जताई नाराजगी। उन्होंने बताया की डीएम को सौपेंगे जांच रिपोर्ट।
- गोंडा फैज़ाबाद रोड पर बीरपुर विसेन गांव के पास रोड किनारे मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस मौकेपर शिनाख्त करने में जुटी
- कार्यों में लापरवाही के चलते पांच आरक्षी सस्पेंड, एसपी प्रदीप यादव ने आरक्षियों पर की कार्यवाही, ड्यूटी में लापरवाही किसी में हालत में क्षम्य नहीं – एसपी