अब तक 30 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद

गेहूंलखनऊ। किसानों से सीधे गेहूं खरीदने के लिए प्रदेश में संचालित 5 हजार क्रय केंद्रों के माध्यम से अब तक कुल 3068897.71 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 797207.55 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी के एक फैसले से खिल उठे 23 हजार गांव, छा गई 90 लाख चेहरों पर मुस्कान

खाद्य आयुक्त अजय चैाहान ने बताया कि 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद लक्ष्य के सापेक्ष अब तक लगभग 38 प्रतिशत खरीद हुई है। किसानों को देय 4986.96 करोड़ रुपए के सापेक्ष 4943.84 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। गेहूं खरीद योजना के तहत अब तक 671448 किसान लाभांवित हुए हैं।

LIVE TV