गृहमंत्री राजनाथ का धारा 370 को लेकर बड़ा बयान, जो पलट देगा चुनावी नतीजे
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपना संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र जारी किया। इसमें कई नए वादे किए गए और कई पुराने वादे को ही दोहराया गया है।
जिन वादों को दोहराया गया है उनमें से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करना और राम मंदिर निर्माण का वादा सबसे प्रमुख है।
धारा 370 के संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से बयान देते हुए कहा है कि केंद्र में फिर से एनडीए की सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया जाएगा।
तलाक की बाद इस महिला ने किया ऐसा काम, जो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल
हालांकि पिछले चुनाव में भी यही वादा किया गया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा सका और आज घाटी में हालात ऐसे हैं कि स्थानीय राजनीतिक दल खुलेआम धमकी दे रहे हैं, यदि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया तो कश्मीर अलग रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र होगा।
आज रुक जायेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 11 अप्रैल को होगा मतदान
विपक्षी दलों पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने के अलावा सरकार के पास कोई और विकल्प नहीं बचा है, क्योंकि जम्मू एवं कश्मीर के कुछ लोग एक अलग प्रधानमंत्री की मांग कर रहे हैं।
सिंह ने रणबीर सिंह पुरा में एक चुनावी रैली में कहा- एक नेता कहते हैं कि यदि जम्मू एवं कश्मीर में यही स्थिति जारी रही तो भारत में दो प्रधानमंत्री होंगे।