गृहमंत्री अमित शाह की हाजिर जवाबी के मुरीद हुए PM मोदी, सभा में की जमकर तारीफ

PM मोदी ने बीते सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमित शाह काम करते हैं हैं वो बेहतर ही नहीं बल्कि बेस्ट है.

आपको बता दें कि बीते सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को पेश किया गया. जिसमें विपक्ष ने तुरंत ही बवाल करना शुरू कर दिया. लेकिन गृहमंत्री अमित शाह की हाजिर जवाबी के चलते कोई उनके सामने टिक नहीं पाया.

PM मोदी और अमित शाह

उन्होंने विपक्ष के सारे तीखे सवालों का बेहतर जवाब दिया. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर कुछ कटाक्ष भी किये जो PM मोदी को बेहद पसंद आये.

विपक्ष के लाख विरोध के बाद आखिर ये  बिल पास हो गया. साथ ही PM मोदी ने इस बिल के पक्ष में वोट करने वाले सभी विधायकों का धन्यवाद किया.

PM मोदी ने ट्वीट कर जताया सभी का धन्यवाद –

पीएम मोदी ने आधी रात को किए गए ट्वीट में कहा, नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा से पास हो गया है. इस विधेयक पर बेहद महत्वपूर्ण चर्चा हुई. मैं सभी सांसदों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. इस बिल में सदियों से चली आ रही भारतीय परंपरा और मानवीय मूल्यों में विश्वास की झलक दिखती है.

खुशखबरी ! बिजनेस खोलना हुआ आसान , मोदी सरकार करेंगी इसमें मदद…

एक अन्‍य ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं विशेष रूप से गृह मंत्री अमित शाह जी की सराहना करना चाहूंगा, जिन्‍होंने नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के सभी पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाने का काम किया. लोकसभा में चर्चा के दौरान अमित शाह जी ने संबंधित सांसदों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिंदुओं के विस्तृत जवाब भी दिए.

LIVE TV