गूगल ने लापता सड़कों की तलाश करना किया आसान, यूजर्स को दिया ‘रोड एडिटिंग टूल’ फीचर

गूगल मैप्स में अब यूजर्स को नई सर्विस मिलेगी। इसके चलते यूजर अपनी यात्रा के दौरान उन रास्तों को भी गूगल मैप्स पर जोड़ पाएंगे जो तय रूट का हिस्सा नहीं हैं। इसके लिए कंपनी ने नया रोड एडिटिंग टूल दिया है। इस टूल की मदद से मैप को ड्रॉ करके डायरेक्ट अपडेट कर सकते हैं।

गूगल ने 80 से अधिक देशों में अपने मैप्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एडिटिंग की सुविधा दी है। अब यूजर्स मैप्स पर लापता सड़कों को जोड़ने और गलत नाम को हटाने या नाम बदलने का काम कर सकते हैं।

आपको गूगल मैप्स पर कोई सड़क गायब दिखती है, तो बस इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • पहले साइड मेनू बटन पर क्लिक करें
  • यहां Edit the map में जाकर Missing Road को सिलेक्ट करें
  • अब आप मैप्स को एडिट कर पाएंगे
  • आप लापता सड़कों को लाइन ड्रॉ करके, उनका नाम बदलकर, डायरेक्शन बदलकर और गलत सकड़ों को हटाकर जोड़ पाएंगे।
LIVE TV