पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को गूगल ने बताया ‘भिखारी’

नई दिल्ली। जब दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन माने जाने वाले गूगल पर कोई शख्सियात किसी स्पेसिफिक वर्ड (बुरे शब्द) पर दिखने लगे तो ऐसे में सबसे पहले उस व्यक्ति विशेष की पहचान को लेकर संदेह पनपने लगता है। नतीजन एक जानी मानी हस्ती लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है। ऐसा कुछ हुआ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ।

दरअसल ताजा मामले में सामने आया कि गूगल पर उर्दू में भिखारी लिखकर सर्च करने पर पाक पीएम की फोटो दिखने लगी। जिसे देख सभी हैरान रह गए। बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले इडियट लिखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दिखाई दे रहे थे। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी उनका काफी मखौल बना था।

खबरों के मुताबिक़ गूगल पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इडियट दिखने के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भिखारी दिख रहे हैं। ये बात बिल्कुल सच है।

शुक्रवार को जब लोगों ने उर्दू में गूगल पर भिखारी लिखकर सर्च किया तो इमरान खान की फोटो आने लगी।

चूंकी इन दिनों खान वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को इन हालातों से निकालने के लिए दुनिया में कर्ज लेने के लिए भटक रहे हैं। ऐसे में गूगल पर भी भिखारी सर्च करने पर उनकी फोटो आने से उनकी छवि को नुकसान पहुंचना लाजमी है।

इस मामले पर पाकिस्तान सरकार का कहना है कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है। पाकिस्तान सरकार ने इस बात की शिकायत गूगल से भी की है।

सरकार का कहना है कि इससे न केवल प्रधानमंत्री बल्कि पूरे पाकिस्तान की छवि धूमिल हो रही है। सरकार ने गूगल से कहा है कि जल्द से जल्द इसपर कार्रवाई की जाए और तस्वीरों को हटाया जाए।

बैडमिंटन : सिंधु वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय

जानकारों का कहना है कि ऐसा किसी किसी भी व्यक्ति विशेष की सामजिक छवि को नुकसान पहुँचाने के लिए नहीं किया जाता है। बल्कि इसके पीछे की असल वजह टेक्नीकल दिक्कत है।

आज राहुल अपना आखिरी काम निपटा कर करेंगे यहां आराम

इसी कारण कभी-कभी गूगल सर्चिंग में कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जिसे देखने के बाद जल्दी भरोसा कर पाना मुश्किल होता है।

LIVE TV