गूगल ने तिरंगा डूडल लगाकर दी भारत देश को शानदार सलामी

गूगलनई दिल्‍ली। गूगल भारत देश में लोगों को ज्ञान बांटने के साथ ही साथ देश का सम्‍मान भी समय-समय पर करता रहता है। इसके लिए वो हर सुनहरे अवसर पर गूगल डूडल का सहारा लेता है। आज भारत देश के 71वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर गूगल ने फिर कुछ अलग किया और गूगल को तिरंगे के रंग में रंग दिया।

यह पहला मौका नहीं है जब गूगल ने ऐसा कुछ शानदार, जबरदस्‍त, जिंदाबाद जैसा काम किया है। बल्‍कि गूगल का ट्रैक रिकार्ड हमेशा ही भारत के बारे में और इसके त्यौहारों पर क्‍लीन रहा है। जब कोई अवसर आता है तो गूगल अपना सर्वोत्‍तम देश को दे ही देता है।

जानिए जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त और इस तरह करें श्रृंगार

इस स्‍वतंत्रता दिवस जरूर सुनें बॉलीवुड फिल्‍मों के ये डायलॉग

जानिए श्री कृष्ण की मृत्यु का रहस्य, पूरे वंश का हो गया था नाश

आज का राशिफल, दिनांक – 15 अगस्त, 2017, दिन- मंगलवार

LIVE TV