फॉमूर्ला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बन गुल पनाग ने कायम की मिसाल

गुल पनागमुंबई : गुल पनाग ने पहले मॉडलिंग, फिर अभिनय, राजनीतिज्ञ, उसके बाद पायलट और अब रेसिंग की दुनिया में भी इतिहास रच चुकी हैं. उनके करियर प्रोफाइल में अब एक और उप​लब्धि जुड़ गई है. गुल फॉर्मूला रेसिंग कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

गुल ने इस रेसिंग से जुड़ी तस्वीरें अपने ट्वि‍टर और इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं पायलट बनने के बाद वह रेसिंग में भी अपना नाम कमा रही हैं.

खबरों के मुताबिक, . गुल को कार और बाइक ड्राइविंग का पहले से ही शौक रहा है. गुल को फॉर्मूला रेसिंग को लेकर इतना क्रेज था कि उन्‍होंने इसके लिए महिंद्रा रेसिंग जॉइन की. महिंद्रा रेसिंग ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की है.

बार्सिलोना में गुल ने रेसिंग ट्रैक पर M4Electro Mahindra रेसिंग फॉमूर्ला ई-कार को ड्राइव किया है. गुल को फेलिक्स रोजेनक्विस्ट ने ड्राइविंग में मार्गदर्शन दिया. फेलिक्स यूरोपियन एफ3 चैंपियन, 2x Macau Grand Prix और F3 Masters के विजेता रहे हैं.

इससे पहले साल 2014 में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने गुल पनाग को चंड़ीगढ़ से अपना प्रत्याशी घोषित किया था, जहां उनका मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी किरण खेर और कांग्रेस के पवन बंसल से था. इसके बाद गुल ने आधिकारिक रूप से हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग ली. उन्होंने निजी पायलट का लाइसेंस प्राप्त कर लिया था. और अब वह रेसिंग में नया कीर्तिमान बनाया है.

LIVE TV