गुलाम नबी को पद्म भूषण सम्मान मिलने के बाद खुलकर सामने आई कांग्रेस की अंदरूनी कलह
कांग्रेस की अंदरूनी कलह लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को जब पद्म भूषण मिला तो पार्टी के कई नेताओं को यह नागवार गुजरा। दिन गुजरने के बाद भी कांग्रेस के किसी शीर्ष नेता ने उन्हें बधाई नहीं दी।
वहीं इसको लेकर कपिल सिब्बल ने आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा कि जिसकी (आजाद) उपलब्धियों और योगदान को देश मान्यता दे रहा है उसकी पार्टी में कोई उपयोगिता नहीं है। अब तक सिर्फ तीन कांग्रेस के नेताओं ने ही आजाद को बधाई दी। वह तीनों ही कभी न कभी पार्टी नेताओं की असहिष्णुता का शिकार रह चुके हैं।
शशि थरूर ने बधाई देते हुए कहा कि- दूसरे पक्ष की सरकार ने भी आपके उपलब्धियों को पहचाना और सम्मानित किया इसके लिए बधाई।