गुलाब की पंखुड़ियों जैसे बनाये आकर्षक गुलाबी होंठ
होंठ को आकर्षक और गुलाबी बनाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे
- Pink Lips पाने के लिए ग्लिसरीन, नींबू का रस, गुलाब जल और दही को मिलाकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का कालापन दूर हो जाता है और होंठ गुलाबी हो जाते है ।
- ग्लिसरीन , केसर और गुलाब जल मिलाकर होठो पर लगाये और आप पाएंगे आकर्षक गुलाबी होंठ |
- गुलाब की ताजा पत्तियों को पीसकर प्रतिदिन होंठों पर लगाई जाए तो आपके होंठ भी गुलाब की तरह खिल जाएंगे।
- शहद में मलाई और गुलाब जल मिलाकर सप्ताह में एक बार होंठों पर लगाएं। होंठों की रंगत गुलाबी हो जाएगी।
- गुलाबी होंठों के लिए ताजे गुलाब की लाल पत्तियों को पीसकर शहद और मक्खन में मिलाकर लगाएं।
- मक्खन में पेराएमिनो बेंजाइक एसिड तथा गुलाब की पंखुड़ियों में Vitamin B-5′ तथा Vitamin ‘E’ पाया जाता है, जो होंठों को चिकना व सूखा बनाते हैं|
- Vitamin E (जो कैप्सूल के रूप में मिलता है ) होठों पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर एक टिशु पेपर की सहायता से साफ़ करके उसके बाद मॉइस्चराइजिंग लिप बाम लगायें |
गुलाबी होंठ पाने के लिए अन्य घरेलू उपाय
- बारीक़ कटी हुए गाजर के टुकड़े , मलाई और पनीर ,(अगर Cottage cheese ले तो बेहतर होगा) को मिलाकर दस पन्द्रह मिनट तक लगा कर रखें |
- एलोवेरा जेल लगाने से भी होंठ कोमल रहते है |
- टमाटर का रस पीने से भी होंठों की रंगत बढ़ती है। Pink Lips पाने के लिए टमाटर का रस होंठों पर भी लगाया जा सकता है।
- अगर चुकंदर का रस नियमित रूप से होंठों पर लगाया जाए तो कुछ ही दिनों में होंठ लाल हो जाएंगे।
- रात-भर चिरौंजी भिगोएं फिर सुबह उन्हें दूध के साथ पीसकर होंठों पर लगाएं। होंठों की खूबसूरती देखते ही बनेगी।
- पत्तों पर पड़ी सुबह की ओस होंठों पर लगाने से होंठ खूबसूरत बनते हैं।
- टमाटर, नींबू का रस और ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलाकर रात की सोते समय होंठों पर लगाकर सोएं।
- मक्खन में केसर पीसकर लगाने से भी होंठों की खूबसूरती बढ़ती है।
- रात में सोने से पहले टमाटर के रस से बने आइस क्यूब से होठों पर धीरे धीरे मसाज करें। ऐसा करने से होंठ मुलायम हो जाते हैं।
- दूध में थोड़ी मलाई डालें, उसमें थोड़ा-सा केसर डालकर फ्रिज में रख दें। फिर इस मिश्रण को कुछ देर तक होंठों पर लगाएं और फिर गीली रूई से साफ कर दें। ऐसा करने से होंठ मुलायम तो रहेंगे ही साथ ही गुलाबी Pink Lips भी रहेंगे।
- आधा चमम्च शाहद में इतना ही नींबू का रस मिलकर होठो पर लगाये |
पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर गिरावट जारी
होंठों की सुंदरता के अन्य देसी घरेलू नुस्खे
- खीरे की फांक, संतरे की फांक, मौसमी की फांक (इनमें से कोई एक) होंठों पर नियमित रगड़ने से होंठों की त्वचा सुंदर व मुलायम बनती है। यह उपाय होंठों को ठंडक भी प्रदान करता है।
- एक चम्मच दूध-मलाई, इसमें दो-तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर हलके हाथों से होंठों पर मलें, इससे होंठ सुंदर व कोमल बने रहेंगे। दूध-मलाई अच्छे किस्म का क्लिजर है तथा इसका मॉइश्चराइजर गुण होंठों को मुलायम बनाता है।
- रात की सोते वक्त होठों पर जैतून का तेल या शुद्ध नारियल का तेल लगाने से होंठ मुलायम बने रहते हैं। जैतून या नारियल के तेल में पाए जाने वाले तत्व होंठों की त्वचा को मुलायम व सुंदर बनाते हैं।
सूखे फटे होठों के लिए घरेलू उपाय
Pink Lips (गुलाबी होंठ ) आकर्षक दिखने के लिए यह बहुत आवश्यक है की होंठ सूखे फटे हुए न हो | अगर आपको फटे हुए होंठो की समस्या से ग्रसित है तो इनको ठीक करने के लिए निम्नलिखित उपायों को अजमाए |
- 12.5 ग्राम मोम , 60 ml बादाम का तेल आधा चम्मच शहद और एक चौथाई चम्मच नारियल का तेल तेल | सबसे पहले पहले गर्म पानी में मोम और बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाये याद रखें पानी बस इतना ही गरम होना चाहिए जिससे की मोम उसमे पिघल जाये | फिर इसमें शहद और नारियल का तेल मिला लें यह एक अच्छा बाम बन जाता है इसको किसी कांच की बोतल में रखें इसको नियमित लगाने से होंठ कोमल तथा मुलायम बने रहते है | (नोट -मोम मधुमक्खी के छत्ते से निकला हुआ या हर्बल उत्पाद के लिए इस्तमाल होना वाला ही खरीदे )
- सरसों के तेल में जरा सी हल्दी मिला कर होठों और नाभि पर लगाये इससे होंठ नहीं फटते है |
- सर्दियों में अक्सर होंठ फट जाते हैं, दरार भी पड़ जाती है तथा कभी-कभी उनमें से खून भी आने लगता है। ऐसे में सरसों के तेल से धीरे-धीरे होंठों की मालिश करें।
- पोदीने का रस मलाई में मिलाकर लगाएं फटे होठों की दरारें जल्दी ही भर जाएंगी।
- जरा-सा घी गर्म करके, उसमें नमक मिलाकर होंठों पर व नाभि में लगाएं। फटे होंठ ठीक हो जाते है ।
- रात को सोते समय नाभि में सरसों का तेल लगाकर मालिश करें। इस प्रयोग को यदि लगातार किया जाए तो फटे होंठों से राहत मिलेगी।
- यदि होंठों के आस-पास की त्वचा ज्यादा फटती है तो दिन में कई बार मलाई और शहद मिलाकर धीरे-धीरे मालिश करें।
- यदि आपके होंठ रूखे हों तो इन पर सुबह-शाम मलाई से मसाज करें । देशी घी और मूंगफली का तेल की मालिश करने से भी होंठ मुलायम हो जाते हैं।
- दूध में पाए जाने वाले तत्व कैल्शियम, रेटिनॉल, लैक्टोज आदि होंठों की त्वचा को पोषण देकर होंठों की चमक को बनाए रखते हैं।इसलिए अच्छे स्वास्थ्य और सुंदर होठों के लिए रोजाना दूध का सेवन करें |
- दरार पड़े होंठों पर बेबी ऑयल भी लगाया जा सकता है। होंठों के फटने पर बादाम रोगन में चुटकी-भर खाने का सोडा मिलाकर रात को सोते समय लगाएं।
- मक्खन में उच्च गुणवत्ता की केसर मिलाकर लगाने से होंठ कोमल व गुलाबी बनते हैं। सूखे होंठों पर नियमित रूप से शहद का लेप करने से उनकी खुश्की दूर हो जाती हैं।