

गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का नया सॉन्ग ‘डूब गए’ रिलीज हो गया। इस गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है। ‘डूब गए’ के रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। इसको रिलीज़ हुए कुछ ही देर हुए हैं और इसे फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इस गाने को गोवा सहित अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है। उर्वशी रौतेला की एक्टिंग और गुरु रंधावा की मधुर आवाज ने इस सॉन्ग को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है। दोनों की जोड़ी एक बार फिर हिट साबित हुई है।
‘डूब गए’ सॉन्ग को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है और बी प्राक ने इसके बोल लिखे है,जबकि टी-सीरीज के बैनर तले इसे बनाया गया है। गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का साथ में यह दूसरा म्यूजिक वीडियो है। सोशल मीडिया पर यह गाना आग लगा रहा है। बीते दिनों इसके टीजर ने भी रिलीज होने के बाद खूब धमाल मचाया था।