गुरुग्राम में गैस एजेंसी के कैशियर से 37 लाख रुपये लूटे  

गुरुग्राम| गुरुग्राम के रिहायशी आवासीय क्षेत्र में बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने एक घरेलू गैस एजेंसी के कैशियर से 37 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मामला साउथ सिटी फेज 1 में अपराह्न लगभग 12 बजे का है। गैस एजेंसी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला प्रवक्ता और स्थानीय पार्षद कुलदीप यादव के परिवार की है।

Gas Agency

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “उर्वशी एंटरप्राइजेज के कैशियर सुशील लाथर बैंक में 37 लाख रुपये जमा करने जाने के लिए कार में बैठने ही वाले थे कि एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हें गोली मारने की धमकी देकर उनका नकदी से भरा बैग छीन लिया।”

‘मोगली..’ भारत को समर्पित फिल्म : फ्रीडा पिंटो

गैस एजेंसी के मालिक महेंद्र सिंह यादव ने पुलिस को बताया, “तीन दिन से बैंकों की छुट्टी होने के कारण कैश जमा नहीं किया जा सका था। मैंने रुपये जमा कराने के लिए अपने कैशियर को भेजा लेकिन मेरे घर से बाहर ही रुपये लूट लिए गए।”

कैशियर लाथर ने कहा कि उसने तीन में से दो अपराधियों को पहले देखा है लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं सके।

LIVE TV