गुरुग्राम: बन्दूक के दम पर दिन-दहाड़े लूट लिए 17 लाख रुपये !

साइबर सिटी गुरुग्राम में दिनदहाड़े बंदूक दिखाकर 17 लाख रुपये लूटने की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. गाड़ी में आए 4 हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बंदूक दिखाकर शहर के पॉश और भीड़-भाड़ वाले इलाके से 17 लाख रुपये लूट लिए.

दिन के करीब 2 बजे, गुरुग्राम सेक्टर 29 थाना क्षेत्र इलाके में, दुकानों से पैसा लेकर बैंक में जमा करवाने वाली गाड़ी में तैनात कर्मचारियों को बंदूक से धमकाकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में तैनात कर्मचारियों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल शहर के पॉश इलाके की दुकानों से कैश कलेक्शन करने वाली रेडएंट कंपनी की गाड़ी सेक्टर 29 की एक दुकान की पार्किंग में कैश कलेक्शन के लिए पहुंची थी. पास ही ऑल्टो गाड़ी में सवार चार हथियारबंद बदमाश घात लगाकर इसी मौके का इंतजार कर रहे थे.

 

JNU में मचा हिंदी विषय और भाषा को लेकर विवाद ! ये है पूरा बवाल..

 

बदमाशों ने रेडएंट कंपनी की गाड़ी पर धावा बोल दिया और गाड़ी में तैनात कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर जान से मारने की धमकी दी और गाड़ी में रखे तकरीबन 17 लाख 299 रुपये की रकम दिन-दहाड़े लूट लिया.

जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बदमाश हथियार हवा में लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेडएंट की गाड़ी में तैनात कर्मचारियों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पुलिस की टीम के साथ क्राइम ब्रांच भी आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी गई है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

वहीं, दिनदहाड़े इस लूट की वारदात ने गुरुग्राम पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस तरीके से लूट की वारदात से कंपनी के कर्मचारी या पूर्व कर्मचारियों की मिलीभगत से इनकार भी नही किया जा सकता है.

बहरहाल, देखना ये होगा गुरुग्राम पुलिस वारदात में शामिल बदमाशों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

 

LIVE TV