गुजरात के ऊना हार्बर में तूफान के कारण डूबी आठ नावें, मछली पकड़ने गए लोग हुए लापता

गुजरात के तटीय इलाके ऊना हार्बर के नवादरा में मछली पकड़ने गए लोगों के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। अभी तक 10 मछुआरों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। भारतीय तटरक्षक बल की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम के कारण मछुआरों की नौकाएं डूब गई होगीं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक भारतीय तटरक्षक बल और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान में लगी है। तलाश के समय हेलिकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। बुधवार की रात को उना हार्बर मुहाने पर स्थित नवादरा के  निकटवर्ती इलाकों में आए तूफान के कारण 8 नावें डूब गई हैं ।

यह भी पढ़े-कांग्रेस नेता पर लगा हत्या की साजिश रचने का आरोप, निशाने पर था भाजपा विधायक

LIVE TV