गुजरात का यह ‘फरिश्ता’ होम क्वारन्टीन हुए मरीज़ो के लिए घर-घर पहुंचा रहा है खाना

इस समय देश कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जूझ रहा है। हर दिन तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मामले सरकार और आम आदमी, दोनों के लिए चुनौतियां पैदा कर रहा है। इस महामारी के चलते कहीं कोई आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है, तो कहीं कोई इसके इलाज के लिए। अस्पतालों की हालत कोरोना के मरीज़ सभी बत्तर हो चुकी है। अस्पतालों में बेड की कमी के चलते कई कोरोना को मरीज़ो को घर पर ही क्वारन्टीन होना पड़ रहा है। इन दिनों क्वारंटाइन हो रहे मरीज़ो की परेशानियों के बोझ को हल्का करने के लिए गुजरात का एक शख्स मसीहा बन कर उभरा है। ये शख्स घर में क्वारंटाइन हुए लोगों को मुफ्त में लंच और डिनर की सुविधा दे रहा है। आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए इस शख्स की जमकर सराहना की जा रही है।

इस मसीहे का नाम शुभल शाह है। वडोदरा के रहने वाले शुभल इन दिनों कोरोना की वजह से घर में क्वारंटाइन हुए लोगों को मुफ्त में उनके घर तक रात और दिन का खाना पहुंचा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, “# वडोदरा। कोरोना के इस मुश्किल समय में हम आपके साथ यहां हैं। अगर आपका परिवार कोविड-19 से जूझ रहा है, तो हम आपके पूरे क्वारंटाइन काल तक आपके दरवाजे पर मुफ्त में हाइजेनिक लंच और डिनर पहुंचाएंगे।” 9 हज़ार से भी ज़्यादा लाइक्स पा चुका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। शुभल के इस नेक काम के लिए लोगों के तरफ से जमकर उनकी तारीफ की जा रही है। इस नेक पहल को मज़बूत बनाने के लिए अन्य लोगों ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

LIVE TV