एक बार फिर चलेगा फुकरों का जादू, जल्द होगी शूटिंग शुरू

फुकरे-2मुंबई| फिल्म ‘फुकरे’ में अपनी हास्य कला से लोगों को प्रभावित करने वाले एक्टर वरुण शर्मा का कहना है कि फुकरे-2 भी लोगों पर जादू चलाने में कामयाब होगी।

वरुण ने कहा, “फिल्म ‘फुकरे-2’ को लेकर तैयारियां चल रही है। हम जल्द ही शू्टिंग शुरू कर देंगे। हम पिछली बार की तरह एक बार फिर वैसा ही जादू चलाने को लेकर उत्सुक हैं। हनी, चूचा, जफर, लाली और भोली पंजाबन (फिल्म फुकरे के किरदार) एक बार फिर साथ आएंगे और हमें उम्मीद है कि पर्दे पर हम पिछली बार की तरह अपना जादू चला सकेंगे।”

यह भी पढ़ें; स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट ने किया सेक्स चेंज, बन गए स्टाइलिस्ट गौरी

फुकरे-2 के अलावा

‘फुकरे’ की कहानी दिल्ली के चार दोस्तों के बारे में थी, जो आसानी से पैसा कमाने के लिए साथ आते हैं।

मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित इस फिल्म में वरुण के साथ पुलकित सम्राट, अली फैजल, मंजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और प्रिया आनंद थे।

यह भी पढ़ें; काजोल जल्द ही करेंगी फेसबुक डेब्यू

वरुण ने उम्मीद जताई कि यह फिल्म भी दर्शकों को हंसाने में कामयाब होगी।

‘फुकरे-2’ के अलावा वरुण, सुशांत सिंह और कीर्ति सैनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘राब्ता’ में भी नजर आएंगे।

होमी अदजानिया निर्मित यह फिल्म अगले साल 12 फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है।

LIVE TV