गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर कसा तंज, दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। यही नहीं इस गिरती हुई अर्थव्यवस्था को लेकर तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो चुके हैं। इसी क्रम में अब कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी बड़ा बयान दिया है। दरअसल रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है और अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाया है।

रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है, केवल 1 साल-वर्ष 2019 में देश में 42,480 किसान-मजदूरों ने आत्महत्या की।

NCRB के आंकडे बता रहे हैं कि भाजपा सरकार के कु-प्रबंधन के कारण आर्थिक तंगहाली से युवा, किसान व दिहाड़ीदार मजदूर सबसे ज्यादा त्रस्त हैं।
किसान आत्महत्या करने को मजबूर और मोदीजी दम साधे होठ सीए बैठे रहे..

इसके अलावा उन्होंने कहा है कि116 किसान हर रोज़ आत्महत्या को मजबूर।
यही नही,
साल 2019 में 14,019 बेरोज़गार आत्महत्या को मजबूर हुए।
38 बेरोज़गार रोज़ ज़िंदगी देने को मजबूर।
सबसे चिंता की बात यह है की ये आंकड़े कोरोना महामारी से बहुत पहले के हैं।
मोदी जी, आपको रात को नींद कैसे आती है?

रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि मोदी जी,
देश की सुध लीजिये,
सत्ता का घमंड छोड़िये,
किसानों का कर्ज़ा माफ़ कीजिए,
बेरोज़गार को रोज़गार दीजिए।
प्रबंधन की विफलता और फेल लॉकडाउन से खराब हालत वाले वर्ष 2020 के आंकड़े जब आएंगे तो हालात और भयावह होंगे।

LIVE TV