
‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक ट्वीट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सिरी है। एक साल हो जाने के बाद भी उनका परिवार, उनके दोस्त और चाहने वाले अब तक इस बात को भूल नहीं पाए हैं। उनकी पहली बरसी पर फिल्म और टीवी की बड़ी हस्तियां उन्हें याद कर रही हैं। इसी बीच गायक राहुल वैद्य ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक इमोशनल ट्वीट किया है।
राहुल वैद्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है- “बहुत दिनों से कुछ कहना चाहता था.. सुशांत भाई अमर रहो! मिस यू हमेशा।” राहुल ने पोस्ट के साथ दिल वाला इमोजी बनाकर #SushantSinghRajput हैशटैग भी लिखा है। राहुल वैद्य के साथ कई बड़ी हस्तियों ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में पोस्ट किए हैं। बता दें, 14 जून 2020 को सुशांत इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे। वह अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत को लेकर अब भी देश की बड़ी एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं। साथ ही उनके फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार उनको न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहते हैं और अब उनकी पहली बरसी पर उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है।