
Report : Amit Bhargava
मथुराः मथुरा थाना कोतवाली वृन्दावन पुलिस ने कामयाबी हासिल करते मंदिरो के आस पास गाड़ियों का शीशा काटकर चोरी करने वाले गैंग का खुलाशा करते हुए 6 अभियुक्तो को धरदबोचा है जिसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
मथुरा के थाना वृन्दावन पुलिस को उस समय सफलता हासिल हुई जब मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सलभ मथुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियो के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के मंदिरों के पास गाड़ियों से चोरी करने वाले गैंग के सदस्य क्षेत्र में आये हुये है।
जोकि किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने अभियुको को पकड़ने के लिए घेराबन्दी शुरू कर दी जहाँ थाना कोतवाली वृन्दावन क्षेत्र के श्री निम्बकाचार्य द्वार के पास छटीकरा की तरफ से 6 अभियुको को गिरफ़्तार कर लिया पकड़े गए।
अयोध्या में तामसी भोजन मांस और मदिरा की बिक्री का जताया विरोध, आंदोलन की चेतावनी
अभियुको के पास से श्रद्धालुओं से लूटे गए सोने चांदी के आभूषण 22 एंड्रॉयड मोबाईल कीपैड नशीला पदार्थ सहित करीब 6 हजार की नगदी भी बरामद की है साथ ही पकड़े गए अभियुक्तो के कब्जे से घटनाओ में शामिल एक टेम्पो को भी बरामद किया है पकड़े गए सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जोकि मथुरा जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले है जिनके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है।