गाजियाबाद में RSS की पत्रिका के पत्रकार को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में पत्रकार निशांत आजाद को जान से मारने की धमकी मिली है। उनको अमेरिका कोड वाले नंबर से सिर तन से जुदा करने का मैसेज मिला है। जिसके बाद उन्होंने इससे संबंधित थाना इंदिरापुरम में गुरुवार को ही एफआईआर दर्ज करा दी। इस मामले की जांच पुलिस ने साइबर क्राइम सेल को सौंप दी है। वहीं इसको लेकर सीओ अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि निशांत आजाद को व्हाट्सएप में सिर शरीर से अलग करने की धमकी मिली है। जिसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया और जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर पत्रकार के पूछने पर मिली तन से जुदा की धमकी
जानकारी के अनुसार शहर के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में वसुंदरा सेक्टर-5 स्थित मोहन मिकिन सोसाइटी का मामला है। यहीं के रहने वाले पत्रकार निशांत आजाद RSS के विचारों वाली पंच्जन्य पत्रिका के लिए रिपोर्टिंग करते हैं। उनका कहना है कि 12 सितंबर की शाम को व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से उर्दू समेत अंग्रेजी भाषा में मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि स्टॉप प्रॉपगेटिंग एजेंडा अंगेस्ट इस्लाम, यू विल पे फॉर इट। इस मैसेज का मतलब यह है कि इस्लाम के खिलाफ लिखना बंद कर दो अन्यथा तुम्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसको देखने के बाद निशांत ने पूछा कौन हो तुम। तो इस पर जवाब आता है कि गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा।
पत्रकार का कहना- इस्लाम और मुहम्मद पर नहीं की कभी टिप्पणी
इतना ही नहीं पत्रकार निशांत का कहना है कि व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल भी आई लेकिन उसने वह उठाई नहीं। इसके बाद वह मुझे बताया कि तुम कहां रहते हो, तुम्हारा परिवार कहां रहता है। निशांत आगे कहते है कि इन सबके अलावा उसने मुझे मेरा ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें मैनें RSS के निक्कर में आग लगने पर प्रतिक्रिया दी थी। उनका कहना है कि मैंने कभी इस्लाम या मुहम्मद पर कोई टिप्पणी नहीं की। फिर भी नहीं पता कि मुझे क्यों धमकी दी गई है। आगे कहते है कि आरएसएस की पत्रिका से जुड़ा हूं और समाज से जुड़े मुद्दों को उठाता रहता हूं। पत्रकार को मिली धमकी इसलिए गंभीर है क्योंकि बीते कुछ दिनों में कई लोगों को इस तरह की धमकियां मिली है और उसके बाद लोगों का मर्डर भी हुआ है।