यूपी में मां-बेटी सलामत नहीं और अखिलेश मुझसे हिसाब मांग रहे : मोदी

गाजियाबाद में मोदीगाजियाबाद। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में रैली को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर भारी तादाद में लोग पहुंचे हैं। गाजियाबाद में मोदी के अलावा रैली में जिले के सभी प्रत्याशी रहेंगे।

यह विजय संकल्प रैली यूपी विधानसभा चुनाव के लिए हो रही है। यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। पहले चरण की वोटिंग 11 फरवरी को होगी। चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे।

गाजियाबाद में मोदी के भाषण के अंश

रैली की शुरुआत में मोदी ने वहां मौजूद लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद लोगों के बैठने की पूरी व्यस्था नहीं हो पाई जिसके लिए वह क्षमा मांगते हैं।

पीएम मोदी ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, यूपी में मां-बेटी सलामत नहीं और अखिलेश मुझसे हिसाब मांग रहे।

अखिलेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा के राज में योग्‍यता के आधार पर नौकरी नहीं दी जाती, भर्तियों में घोटाले हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि सत्‍ता में आने पर इन घोटालों की जांच की जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि, केंद्र सरकार ने कई नौकरियों में इंटरव्‍यू समाप्‍त कर दिया है लेकिन राज्‍य से अभी परीक्षाओं में इंटरव्‍यू की व्‍यवस्‍था समाप्‍त नहीं हुई। उन्‍होंने कहा कि जैसे ही राज्‍य में बीजेपी की सरकार बनेगी, उसके तत्‍काल बाद नौकरियों में इंटरव्‍यू की व्‍यवस्‍था समाप्‍त की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि जमीन माफिया के खिलाफ स्‍पेशल टास्‍क फोर्स बनाएंगे क्‍योंकि ये माफिया आम मध्‍यम वर्ग लोगों को लूटते हैं। लोगों के साथ बेईमानी करते हैं, जैसा मकान दिखाते हैं, वैसा बनाते नहीं हैं। अब केंद्र सरकार ने रीयल एस्‍टेट क्षेत्र में धोखाधड़ी रोकने के लिए कानून बना दिया है।

उन्‍होंने किसानों से कहा कि केंद्र सरकार की किसान बीमा योजना को यूपी में सही ढंग से अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। इस बीमा मद में 98 प्रतिशत भुगतान सरकार करती है और किसानों को दो प्रतिशत ही देना पड़ता है। लेकिन उत्‍तर प्रदेश में किसान बीमा योजना महज 14 प्रतिशत किसानों के पास ये योजना है।

उन्‍होंने कहा कि मेरी लड़ाई काले धन के खिलाफ है। लड़ाई बड़े-बड़े बाबुओं और नेताओं के खिलाफ है। इसी का नतीजा है कि कर्नाटक के एक कांग्रेसी नेता के घर से 150 करोड़ मिले हैं। हालांकि उन्‍होंने कहा कि छोटे व्‍यापारियों और आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।

गाजियाबाद में मोदी की रैली के मद्देनजर स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने कल से ही डेरा डाला हुआ हैष। साथ ही 2000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है।

 

LIVE TV