गाजियाबाद में देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

ग़ाज़ियाबाद में मुठभेड़ का दौर जारी है। मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस डीपीएस चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी तेज रफ्तार बाइक पर 2 संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने घेराबंदी कर सिद्धार्थ विहार पुल के नीचे जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

बदमाश गिरफ्तार

वही बदमाश के साथी को पुलिस ने थोड़ी दूर से ही गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशो की पहचान 25 हजार इनामी गौरव ओर कुलदीप के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक यह दोनों बदमाश विजय नगर थाना क्षेत्र में सुनार से हुई लूट के प्रयास में असफल होने पर गोली मारकर हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे थे।

गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में बाहरी लोगों का जमावड़ा, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा

वही दोनों बदमाशो पर लूट/चोरी/गैंगस्टर के लगभग एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशो के कब्जे से 2 तमंचे, 3 खोखा व 4 जिंदा कारतूस ओर एक बाइक बरामद की है।

घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पकड़े गए बदमाशो में ओर आपराधिक मुकदमो की जाँच की जा रही है।

 

LIVE TV