
रिपोर्ट- जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद में चलती हौंडा सिटी गाड़ी में अचानक आग लग गई। घटना में गाड़ी सवार की जान बाल-बाल बच गई।
युवक टॉयलेट करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा था। अगर गाड़ी से नीचे नहीं उतरता तो शायद उसकी जान भी जा सकती थी।
मामला गाजियाबाद में हिंडन नदी के पास का है। जहां पर हौंडा सिटी गाड़ी में हेमंत शर्मा नाम का युवक जा रहा था।
नदी के पास ही हेमंत ने अपनी गाड़ी टॉयलेट के लिए रोकी।
केंद्र सरकार ने बंदरों पर कह दी यह दिलचस्प बात
गाड़ी से बाहर उतरा था और जैसे ही उसने मुड़कर देखा तो गाड़ी में से आग निकल रही थी।
देखते ही देखते आग की लपटें पूरी गाड़ी को स्वाहा कर गई।