
रिपोर्ट-जावेद चौधरी/गाजियाबाद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वसुंधरा इलाके में बीती रात स्कूटी सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। स्कूटी सवार संदिग्ध बदमाशों द्वारा रुकने के बजाय पुलिस पर फायर किया और फायर करते हुए भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा कुछ दूरी पर अभयखण्ड इलाके में बदमाशों की घेराबंदी और जवाबी फायरिंग की गई।
जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान लोनी निवासी बदमाश इमरान उर्फ़ जग्गा के रूप में हुई है। जिसको गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जबकि गिरफ्तार बदमाश का 01 दूसरा साथी नेपाली मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
संघ कार्यकर्ताओं के बेटों पर बरसाई गई गोलियां, केस दर्ज
गिरफ्तार बदमाश इमरान उर्फ जग्गा थाना इंदिरापुरम इलाके में लूट की दो वारदातों के मामले में फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर गाजियाबाद पुलिस द्वारा 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार बदमाश से लूट की स्कूटी, लूटा हुआ मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार इस पर लूट और चोरी के दर्जन भर मुकद्दमे दिल्ली एनसीआर में दर्ज हैं। पुलिस अब इसके आपराधिक इतिहास की और ज्यादा जानकारी में जुटी है ।