संघ कार्यकर्ताओं के बेटों पर बरसाई गई गोलियां, केस दर्ज

कच्ची शराब के मामले में संघ कार्यकर्ता और उनके दो बेटों पर जमकर गोलियां बरसाई गई. मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

संघ कार्यकर्ताओं
Danger on the street. Blue flasher on the police car at night.

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी एपी ज्वैलर्स के मालिक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता महिपाल सिंह का पड़ोसी अंशुल मिल्क डेयरी के मालिक प्रदीप तायल से दीवार को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार शाम करीब 6.40 बजे प्रदीप तायल ने अपने बेटों अभिषेक व अंशुल के साथ मिलकर महिपाल की दुकान पर हमला कर दिया था। हमले में गोलियां लगने से महिपाल के साथ ही उसके बेटे पीयूष (22) व आयुष (21) भी घायल हो गए थे।

वहीं शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी क्राइम आरबी चौरसिया ने बताया कि हमले के तीनों आरोपियों प्रदीप तायल, उसके बेटों अभिषेक व अंशुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों के कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर, लाइसेंसी दुनाली बंदूक व तमंचे के साथ ही कारतूस व खोखे बरामद किए गए हैं।

एसपी क्राइम ने बताया कि वारदात के चश्मदीद गवाह व महिपाल के भांजे कपिल ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kasmir) को लेकर अफवाह फैला रहा पाकिस्तान, भारत ने उठाया बड़ा कदम

कच्ची सड़क चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है घटनास्थल
कच्ची सड़क पर जिस स्थान पर शुक्रवार शाम खूनी खेल खेला गया, वहां से कच्ची सड़क चौकी चंद कदमों की दूरी पर मौजूद है। इसके बावजूद हमलावर बेखौफ दिखे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जिस समय दुकान में फायरिंग की जा रही थी, दुकान के बाहर से लोग आ-जा रहे थे, लेकिन हमलावरों का दुस्साहस देख कोई भी बीच-बचाव के लिए नहीं आया। वहीं, चंद कदमों की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी से भी कोई पुलिसकर्मी घटनास्थल तक नहीं पहुंचा।

LIVE TV