
गाजियाबाद। गाजियाबाद की जैकेट फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने की वजह से 12 मजदूरों की जलकर मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
खबरों के मुताबिक, आग लगने के समय काफी संख्या में कर्मचारी फैक्टरी में मौजूद थे। आग इतनी भयंकर लपटों के साथ लगी कि काबू पाने के लिए दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची।फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन आग की वजहों का पता नहीं चल सका है।
घटना साहिबाबाद के शहीदनगर की है जहां एक तीन मंजिला ईमारत में जैकेट की फैक्ट्री चल रही थी। सुबह करीब साढ़े चार बजे मकान में अचानक आग लग गई। सकरी गली होने की वजह से दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकी। स्थानीय लोगों ने ही नाले के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया।
फिलहाल मौके पर एसएसपी और अन्य बड़े अधिकारी मौजूद हैं। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है।
एसएसपी ने कहा कि यह फैक्ट्री एक रिजवान नाम के शख्स की है। पुलिस फैक्ट्री मालिक को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। हादसे का शिकार ज्यादातर लोग बुलंदशहर, बरेली और मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं बताये जा रहे हैं।