राम नगरी अयोध्या का पड़ोसी जनपद गोंडा मादक पदार्थ गांजे का हब बनता जा रहा है। उड़ीसा से गोंडा जा रहा 23 लाख रुपए का 210 किलो गांजा पकड़ा गया है।

यूपी एसटीएफ व अयोध्या जनपद की रौनाही थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है। मुखबिर की सूचन पर एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर अतुल चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ रौनाही थाना क्षेत्र पहुंचे और रौनाही पुलिस को साथ में लेकर अरकुना पुल के पास घेराबंदी कर दी जिसके बाद सुबह लगभग 4:00 बजे एसटीएफ व रौनाही पुलिस ने डीसीएम को पकड़ा जिसमें 210 किलो गांजा भरा हुआ था। कार्रवाई में दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि 6 तस्कर फरार हो गए। पकड़े गए तस्कर आजमगढ़ के बताए जा रहे हैं।बताया जाता है कि उड़ीसा से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गांजे की सप्लाई हो रही है जिसमें आज गोंडा जा रहा गांजा अयोध्या में पकड़ा गया।
(इनपुट- महेंद्र त्रिपाठी, अयोध्या)