गलत इंजेक्शन लगाकर झोला छाप डॉक्टर ने ली मरीज की जान, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- नफ़ीस अली

मैनपुरी -देर रात एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक और मरीज की जान ले ली । परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन और बोतल चढ़ाने से जान गई। बिना पंजीकरण के ही संचालित हो रहा था सरोज क्लीनिक परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया।

 

डॉक्टर क्लीनिक बन्द कर फरार हो गया । पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्योति रोड स्थित कटघर चौकी परिजनों ने पुलिस को दी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर

पूरा मामला बीती रात जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है यहाँ पर औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम ईकरी के रहने वाले बदन सिंह उम्र करीब 55 साल को बुखार आया हुआ था जिसकी दवा लेने वो कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्योती रोड स्थित सरोज क्लिनिक पर आये थे।

यहां आने के बाद उन्होंने जब डॉक्टर को दिखाया तो उसने एक इंजेक्शन और बोतल चढ़ा दी इंजेक्शन लगते ही बदन सिंहो की हालत ख़राब हो गयी और 10 मिनट बाद ही उनकी मौत हो गयी।

गलत इलाज से हुई मौत के चलते नाराज परिजनों ने शव को रखकर जाम लगा दिया जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज परिजनों को समझाबुझाकर जाम को खुलवाया और मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

‘पनीर फ्रैंकी रोल’ से दें बच्चों को कुछ हेल्दी और टेस्टी, ये रही आसान सी रेसिपी

परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में अभी तहरीर दी है वहीं देर रात व्यक्ति की मौत के बाद आरोपी झोलछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया।

LIVE TV