गलती से भी न रखें इन चीजों को अपने फ्रिज में, बुलावा है घर में भूत- प्रेतों का…

आप सभी ने देखा ही होगा लोग अक्सर रोटियां बनाने के बाद बचे हुए आटे को फ्रिज में रख देते हैं जो सही नहीं है. धर्मशास्त्रों की माने तो इसके अनुसार गूंथा हुआ आटा पिण्ड माना जाता है जिसे मृतात्मा के भक्षण के लिए अर्पित किया जाता है. इसी के साथ ऐसा कहा जाता है जिन भी घरों में लगातार या अक्सर गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की परंपरा बन जाती है वहां पर भूत, प्रेत तथा अन्य ऊपरी हवाएं भोजन करने के लिए आने लग जाती है. इसी के साथ इन सभी में वह आत्माएं होती है जिन्हें उनके घरवालों ने भुला दिया या जिनकी अब तक मुक्ति नहीं हो सकी है.

आटा

वहीं कहा जाता है ऐसी आत्माओं के घर में आने के साथ ही घर में अनेकों समस्याएं भी आनी शुरू हो जाती हैं और बचे हुए आटे को इस तरह रखने वाले सभी घरों में किसी न किसी प्रकार के अनिष्ट देखने को मिलते हैं. कहते हैं अक्सर बीमारियां, क्रोध, आलस आदि बने रहते हैं और घर में रहने वालों की भी तरक्की नहीं हो पाती है.

जानें लीची के कुछ ऐसे फायदे जो कैंसर जैसी घातक बीमारी को करते हैं बेअसर

वहीं शास्त्रों के मुताबिक़ किसी भी चीज को घर में स्थान नहीं देना चाहिए और जो मृतात्माओं का भोजन हो अथवा उन्हें किसी भी प्रकार से आमंत्रित करने की क्षमता रखती हो. इसी के साथ रात के बासी बचे आटे से रोटी बनाना शरीर के लिए भी नुकसानदेह माना जाता है और ऐसा भोजन तामसिकता को तो बढ़ावा देने वाला होता है.

LIVE TV