गर्मियों का राजा तरबूज,जानिए इसके खाने के फायदें…
गर्मियां आते ही बाजार में तरबूज,खरबूज,खीरा,और ककड़ी की भरमार देखने को मिल जाती हैं।इन सभी को खानेे के अलग-अलग फायदें भी हैं।हम आज बात कर रहें है तरबूज की। तरबूज का सेवन करने से हमारे शरीर में अनेक प्रकार के तत्वों की पूर्ति होती है।चलिए बताते हैं इसके गुणों के बारे में
तरबूज खाने के अनूठे फायदे:
1. तरबूज में लाइकोपिन पाया जाता है जो त्वचा की चमक को बरकरार रखता है.
2. हृदय संबंधी बीमारियों को रोकने में भी तरबूज एक रामबाण उपाय है. ये दिल संबंधी बीमारियों को दूर रखता है. दरअसल ये कोलस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित करता है जिससे इन बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
3. विटामिन और की प्रचुर मात्रा होने के कारण ये शरीर के इम्यून सिस्टम को भी अच्छा रखता है. वहीं विटामिन ए आंखों के लिए अच्छा है.
4. तरबूज खाने से दिमाग शांत रहता है और गुस्सा कम आता है. असल में तरबूज की तासीर ठंडी होती है इसलिए ये दिमाग को शांत रखता है.
हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड हुआ गमगीन, ऐसे दे रहे श्रद्धांजलि…
5. तरबूज के बीज भी कम उपयोगी नहीं होती हैं. बीजों को पीसकर चेहरे पर लगाने से निखार आता है. साथ ही इसका लेप सिर दर्द में भी आराम पहुंचाता है.
6. तरबूज के नियमित सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है. साथ ही खून की कमी होने पर इसका जूस फायदेमंद साबित होता है.
7. तरबूज को चेहरे पर रगड़ने से निखार तो आता है ही साथ ही ब्लैकहेड्स भी हट जाते हैं.