गर्भवती पुरुष ने एक बच्ची को दिया जन्म, कहा- ‘मैं हमेशा से अपना बच्चा चाहता था’

हेडन क्रॉसलंदन। ब्रिटेन में रहने वाले 21 साल के हेडन क्रॉस नाम के एक व्यक्ति ने अपनी कोख से एक बच्ची को जन्म दिया है. हेडन क्रॉस उस वक्त सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने अपने प्रेगनेंट होने की बात कही थी. हेडन ने 16 जून को ऑपरेशन की मदद से इस बच्ची को जन्म दिया और अपनी बच्ची का नाम ट्रिनिटी रखा है।

आपको बता दें कि हेडन, शुक्राणु डोनेट करने वाले एक शख्स की मदद से क्रॉस प्रेगनेंट हुए। इससे करीब 3 साल पहले लिंग परिवर्तन करवाने के बाद वह ट्रांसजेंडर से पुरुष बन गए थे। जब उन्होंने पहले-पहल अपने प्रेगनेंट होने की बात सार्वजनिक की, तो कई लोगों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी।

यह भी पढ़ें : मुंबई विस्फोट का टाडा आरोपी कदीर अहमद बिजनौर से गिरफ्तार

हेडेन, किसी बच्ची को जन्म देने वाले ब्रिटेन के पहले ट्रांसजेंडर पुरुष भी बन गए हैं। हेडन ने ‘द सन’ से बात करते हुए कहा, ‘मेरी बेटी बिल्कुल ठीक और स्वस्थ है।’ अब बच्ची को जन्म देने के बाद हेडन अपना लिंग पुनर्निधारण (जेंडर रिअसाइनमेंट) पूरा करवाने के लिए अपने स्तन और अंडाशय को हटवाने की योजना बना रहे हैं। उन्हें पहले ही यह करवाना था, लेकिन प्रेगनेंट होने के बाद उन्होंने बच्चे के जन्म तक रुकने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की संपत्ति के ये आंकड़े आपको करेंगे हैरान, जांच हुई तो…

हेडन ने कहा, ‘मैं हमेशा से अपने बच्चा चाहता था। मुझे बच्चे बहुत पसंद थे।’ अस्पताल में जब उनकी बच्ची का जन्म हुआ, तो पंजीकरण ऑफिस ने मां की जगह हेडन का नाम लिखा। बच्ची के पिता के नाम का कॉलम खाली छोड़ दिया गया। अपने अनुभव के बारे में बताते हुए हेडन कहते हैं, ‘जब मैंने अपने गर्भवती होने के बारे में लोगों को बताया तो कुछ लोगों ने बहुत खुशी जताई, वहीं कुछ लोगों ने बहुत बुरी प्रतिक्रिया दी।’ वह कहते हैं, ‘बहुत सारे लोग मेरी स्थिति की कल्पना नहीं कर पाते। वे मुझे समझ नहीं पाते। मैं ये सब समझता हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग समझें कि दुनिया में मेरे जैसे कई लोग हैं और उन्हें भी औरों का साथ चाहिए होता है। उनके पास कोई नहीं होता जो उनकी मदद करे।’

देखें वीडियो

LIVE TV