
बहराइच। बहराइच में गन्ना किसानों के भुगतान में पिछले 2 साल से लगातार लापरवाही बरत रहे चिलवरिया चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक को डीएम शंभु कुमार के निर्देश पर घंटों हिरासत में रखा गया.
चिलवरिया में स्थित सिंभावली शुगर मिल पर हजारों किसानों का 197 करोड रुपए की देनदारी बाकी है. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने एक अहम बैठक बुलाई थी.
लेकिन मिल महाप्रबंधक ने खुद बैठक में ना पहुंचकर गन्ना प्रबंधक को भेज दिया. बैठक के दौरान डीएम ने गन्ना प्रबंधक से किसानों के भुगतान को लेकर जब जानना चाहा तो मिल अधिकारी की तरफ से कोई सटीक जवाब नहीं मिला.
ताज नगरी में भी कोरोना के संदिग्ध, प्रशासन द्वारा बरती जा रही सतर्कता
जिसके बाद आक्रोशित डीएम शंभु कुमार ने फटकार लगाते हुए प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव को हिरासत में लेने का आदेश दिया. गन्ना प्रबंधक को हिरासत में लिए जाने की सूचना पाने के बाद चीनी मिल में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में मिल महाप्रबंधक ने भुगतान से संबंधित शेड्यूल जारी करवाया जिसके बाद गन्ना प्रबंधक को पुलिस कस्टडी से रिहा किया गया.