गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर रैली में बवाल मचाने वाले 12 चेहरों की पहचान हुई, पुलिस ने जारी की तस्वीरें

26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में हुई बवाल के बाद दिल्ली पुलिस आरोपियों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गणतंत्र दिवस को दिल्ली में हुई हिंसा मामले में 12 लोगों की तस्वीरें जारी की.

इन 12 चेहरों की तलाश दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच SIT को है, इन 12 उपद्रवियों के हाथ में लाठी डंडे हैं, जिन्होंने लाल किला समेत कई जगह जमकर हिंसा की पुलिस वालों पर हमला भी किया था. इन सभी पर लाल किले में हुए उपद्रव के दौरान पुलिस पर हमला करने का आरोप है. इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने 26 जनवरी को हुई हिंसा से जुड़े एक हजार विडियो मिलने की बात कही थी. पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 26 जनवरी की हिंसा में शामिल 115 लोगों की सूची जारी की

ये रहीं आरोपियों की तस्वीरे

LIVE TV