गणतंत्र दिवस की परेड से पश्चिम बंगाल की झांकी हुई दरकिनार, ममता को आया गुस्सा, PM मोदी को लिखा पत्र

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी (Republic Day) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि, इस साल भी गणतंत्र दिवस पर कोरोना का साया है। यहीं कारण है कि गणतंत्र दिवस पर परेड में पिछले साल के 25,000 लोगों की तुलना में 24,000 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी। इस बीच राज्यों की तरफ से केंद्र सरकार को झांकी से संबंधित मॉडल और जानकारियां भी दी जाने लगी हैं। इसी क्रम में रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की प्रस्तावित झांकी की अस्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सीएम ममता ने इस पत्र में परेड में पश्चिम बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी को शामिल करने का अनुरोध किया।

ममता बनर्जी ने लिखा, मैं हैरान और दुखी हूं कि भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के लिए पश्चिम बंगाल की प्रस्तावित झांकी को स्वीकृति देने से इनकार कर दिया है। हमारे लिए इस फैसले को स्वीकार करना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि सरकार की तरफ से झांकी अस्वीकार किए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया।पश्चिम बंगाल की सीएम ने आगे लिखा, ‘झांकी की थीम को स्वतंत्रता के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बलिदान और उनकी 125वीं जयंती के मद्देनजर तैयार किया गया है।

LIVE TV