गणतंत्र के दिन दहला असम का डिब्रूगढ़, इस नापाक हरकत में ‘अल्फ़ा’ का हाथ

बीते दिन जहाँ देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था, वहीँ देश के राज्य असम में शांति भंग करने की नापाक कोशिश की गयी. आपको बता दें की असम का डिब्रूगढ़ क्षेत्र रविवार सुबह चार शक्तिशाली बम धमाकों से दहल गया. इसमें से तीन बम विस्फोट असम के डिब्रूगढ़ में और एक विस्फोट चराइदेव में हुआ. इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

असम का डिब्रूगढ़

लगातार हुए चार बम विस्फोट-

असम के चराइदेव और डिब्रूगढ़ बीते रविवार हुए चार बम धमाकों से दहल गया. इसमें से तीन बम धमाके डिब्रूगढ़ में और एक चराईदेव इलाके में हुआ. ये धमाके उस समय हुए जब पूरा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये विस्फोट सुबह 8:15 बजे से 8:25 के बीच 10 मिनट के अंतराल पर हुए. हालांकि इन धमाकों में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि इस समय अधिकतर लोग अपने घरों में थे.

प्रधानमंत्री पद की दौड़ में फिर आगे निकले PM मोदी, 70 फीसदी से अधिक लोगों ने जताया भरोसा

आतंकी संगठन अल्फा ने ली जिम्मेदारी-

असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव जिलों में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन अल्फा ने ली है. आपको बता दें कि पहला विस्फोट चराईदेव जिले के सोनारी पुलिस थाने के तहत आने वाले तिओकघाट इलाके में एक दुकान के बाहर हुआ.  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पद्मनाभ बरुआ ने बताया इसके बाद डिब्रूगढ़ जिले में तीन विस्फोट हुए.

LIVE TV