प्रधानमंत्री पद की दौड़ में फिर आगे निकले PM मोदी, 70 फीसदी से अधिक लोगों ने जताया भरोसा

एक तरफ जहाँ विपक्ष है कि PM मोदी को हर मुद्दे पर घेरने की नाकामयाब कोशिश कर रहा है, वहीँ दूसरी ओर PM मोदी की लोकप्रियता दिनोंदिन बढती जा रही है. आईएएनएस-सीवोटर स्टेट ऑफ द नेशन रिपब्लिक डे सर्वे के अनुसार एक बार फिर से PM नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे निकलते दिखाई दे रहे हैं. सर्वे में करीब 70 फीसदी लोगों ने PM मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने का भरोसा जताया जाता है.

 PM मोदी

प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे PM मोदी-

हाल ही में आईएएनएस-सीवोटर स्टेट ऑफ द नेशन रिपब्लिक डे सर्वे के अनुसार 56.4 फीसदी वोटकर्ताओं ने बीजेपी की अगुआई वाली सरकार में अपना भरोसा दिखाया है, वहीँ करीब 62.3 फीसदी ने PM मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए सहमति जताई है. बीते रविवार को जारी हुए सर्वे में 70 फीसदी ने ये बात कही कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो PM मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री चुनना पसंद करेंगे.

गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रवीण तोगड़िया पहुंचे मथुरा, लोगों दी ये जानकारी

CAA का विरोध भी दिखा बेअसर-

एक तरफ जहाँ देश नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध जाता रहा है वहीँ दूसरी ओर इसके बाद भी PM नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. आईएएनएस के जारी सर्वे में बताया गया है कि 82.1 फीसदी लोगों ने कहा कि वे भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से ‘बहुत संतुष्ट’ हैं जबकि इस तरह के समर्थन का राष्ट्रीय औसत 56.4 फीसदी है.

छत्तीसगढ़ जैसे बीजेपी शासित राज्यों को अगर जाने दें तो तमिलनाडु और पुडुचेरी जैसी जगहों पर लोग बीजेपी के विरोध में दिखाई दे रहे हैं. यहाँ बीजेपी के पक्ष में केवल 3.9 फीसदी लोग ही सहमत मिले.

LIVE TV