गजब! 60 घंटों तक पैदल चला युवक, फिर पेशाब का सहारा लेकर बचाई जान

युवकनई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के एक युवक ने अपनी जान बचाने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल एक 21 वर्षीय युवक के साथ कार हादसा होने के बाद भी वह 140 किलोमीटर तक पैदल चला और अपनी जान बचाने के लिए उसे खुद का यूरिन पीना पड़ा।

पेशे से तकनीशियन थॉमस मैसन नॉर्दर्न टेरिटरी और साउथ ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर के रिमोट इलाके में काम कर रहे थे।अपना काम खत्म करने के बाद वह वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें जंगली जानवरों का एक झुंड दिखा, जानवरों को बचाने की कोशिश में उन्होंने स्टीयरिंग घुमाई और उनकी कार क्रैश हो गई।

साथ ही पुलिस ने बताया कि हादसे में थॉमस को कोई चोट नहीं आई लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक और दुर्गम इलाके में वह बिना खाना और पानी के फंस गए।

जहां उनकी कार क्रैश हुई उस जगह से सबसे करीबी कस्बा नॉर्दर्न टेरिटरी वहां से 150 किलोमीटर दूर था। इसके बाद थॉमस दो दिनों तक पैदल चलते रहे, लेकिन उन्हें  रास्ते में पानी कहीं भी नहीं मिला तो जिंदा रहने के लिए उन्हें अपना पेशाब पीना पड़ा।

वहीं थॉमस का कहना है कि उन्हें पता था कि या तो वह वहीं रुककर मरने वाले हैं या फिर हाईवे तक पहुंचकर किसी से मदद ले सकते हैं। थॉमस के पास खाना नहीं था, केवल कुछ कपड़े थे और एक टॉर्च था। इसके बाद उन्होंने चलना शुरू किया।  उस दिन उनके फोन पर आउटगोइंग की सुविधा खत्म हो गई थी और उनके पास अगले 24 घंटों तक किसी का फोन आने की उम्मीद भी नहीं थी।

रास्ते में थॉमस को एक जगह पानी की टंकी और बोतल मिली, लेकिन इसके सहारे वह कुछ दूर ही चल सके और अंततः उन्हें जिंदा रहने के लिए अपना ही युरिन पीना पड़ा। वह 60 घंटों तक पैदल चलने के बाद वहां तक पहुंचे थे। मेन रोड पर थॉमस को मदद मिली और उन्होंने अपने माता-पिता से बात की। उन्होंने कहा कि मैं यह सोच भी नहीं सकता कि यदि वे मदद के लिए नहीं आते तो मैं एक और रात वहां कैसे रहता। मैं खुशकिस्मत हूं कि बच गया।

LIVE TV