
औरत हो या मर्द दोनों के लिए ही खूबसूरत बालों का महत्व होता है। पहले के समय में 40 से 45 साल की उम्र के बाद ही बालों का झड़ना शुरू होता था, लेकिन आज कम उम्र में ही बालों का झड़ना शुरू हो गया है। जिसकी वजह बालों में लगने वाले कॉस्मेटिक कलर, डाई या फिर तनाव भी हो सकता है।
अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो कम उम्र में ही बाल झड़ने या गंजेपन की परेशानी से जूझ रहे हैं तो तिब्बत का ये आसान सा आर्युवेदिक इलाज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। तिब्बती लोगों के घने और काले बाल देखकर आपको समझ आ ही गया होगा कि ये नुस्खा काफी कारगर होगा।
अगर आप बाल घने करने के लिए कई तेल और दवा खाकर थक चुके हैं तो इस तिब्बती नुस्खे को भी आजमाकर देखिए। जानिए इस नुस्खे को बनाने का तरीका ताकि आप भी कम बालों या गंजेपन के चलते शर्मिंदा होने से बचे रह सकें।
वैज्ञानिकों ने इसे समझा दूध का कटोरा, लेकिन हकीकत जान रह गए दंग
इसके लिए आपको कुछ जड़ी बूटियों की जरूरत होगी जो थोक बाजार में पंसारी की दुकान पर आराम से मिल जाएंगी। सबसे पहले अमरबेल, आंवला और शिकाकाई तथा रीठा को 25 25 ग्राम बराबर मात्रा में खरीद कर ले आएं। पंसारी से ही आपको रतनजोत भी मिल जाएगा। आमतौर पर रतनजोत जले के उपचार के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
इन चारों को धोकर सुखा लें और बारीक पीस लें। पीसने के लिए मिक्सी का प्रयोग न करें, सिलबट्टे पर पीस लें। अब इस पाउडर में सरसों का तेल मिलाकर रख लें। कुछ ही दिन में आप देखेंगे कि इस तेल का रंग लाल हो गया है। अब ये तेल इस्तेमाल के लिए तैयार है।
क्रिसमस पर बनाएं टेस्टी प्लम केक, स्वाद के साथ त्योहार का मजा भी हो जाएगा दोगुना
अगली स्लाइड में जानें इसे कैसे इस्तेमाल करना है-
हर तीन दिन में रात को सोने से पहले इस तेल की अच्छे से मालिश करें और एक कपड़ा सिर पर बांधकर लेट जाएं। अगले दिन सुबह सिर को अच्छे और माइल्ड शैंपू से धो लें। हो सकता है कि कुछ घंटों के लिए आपके सिर पर तेल की लाली दिखाई दे, इसके लिए जब भी संभव हो रात को ही तेल लगाएं।
चंद दिनों में नियमित मालिश से आपको फर्क दिखाई देगा और बालों की संख्या बढ़ जाएगी।