गंगा में गंदगी फैलाने वाले 250 लोगों को भेजा गया नोटिस, लागू होगा ये नियम

रिपोर्ट :- राजन गुप्ता

मिर्जापुरः गंगा नदी में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी वैधानिक कार्रवाई 250 से अधिक लोगों को भेजा जा चुका है नोटिस मिर्ज़ापुर नगर के डीएम आवास से विंध्याचल तक गंगा किनारे गंदगी का निरीक्षण करने निकले नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और हमारी भी मंशा है कि गंगा साफ-सुथरी और निर्मल बनी रहे इसके लिए बराबर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है और लोगों से अपील की जाती रही जिसका असर भी कुछ दिखाई दे रहा है।

अभी कुछ दिन पहले जिलाधिकारी महोदय ने भी गंगा किनारे फैली गंदगी को हटवाया था। 1 जनवरी से पांच जनवरी तक प्रदेश सरकार द्वारा बिजनौर से बलिया तक गंगा यात्रा का आयोजन किया गया है इसके पहले ही मिर्जापुर से विंध्याचल तक गंगा किनारे फैली गंदगी को हटाकर पूरी तरह साफ सुथरा कर लिया जाएगा।

तेज रफ्तार का कहर! खड़ी ट्रक में टकराई बस, 14 लोगों की हालत गंभीर

उन्होंने कहा कि घाट किनारे बने मकान , दुकान या कार्यालय से किसी भी तरह की गंदगी अगर गंगा नदी में फैलाई गई तो उन्हें एक बार समझाने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी गंगा में गंदगी किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं होगी।

LIVE TV