पानी ना होने के कारण गंगा नदी बनी खेल का मैदान

रिपोर्ट- राजन गुप्ता

मिर्जापुर। गंगा  जिसे  हिंदू धर्म में सिर्फ नदी नहीं, ‘मां गंगा’ के  नाम से जाना जाता है। भागीरथी के घोर तपस्या के बाद धरती पर उतर कर ना जानें कितनों का जीवन तारने वाली गंगा नदी पर आज खुद ही अस्तित्व का संकट छा गया है ।

गंगा नदी

जी हां, हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर की  जहां गंगा नदी इस कदर सूख गई है कि खेल का मैदान बन गई है जहां  गंगा नदी को पार करने में  लोग नाव का सहारा लेते थे  आज  सूख जाने के चलते आसानी से पैदल गंगा नदी पार कर रहे हैं । गंगा नदी में हर ओर रेत ही रेत नजर आ रही है और जहां पानी भी है वह इतना कम है कि आसानी से रेती दिखाई दे रही है नदी में बच्चे जवान बूढ़े और महिलाएं आ जा रहे हैं और नदी में ही जल क्रीड़ा करके लोग आनंदित हो रहे हैं…

दिव्यांका त्रिपाठी के ये 5 ब्लाउज डिजाइन, आपकी साड़ी को स्टाइलिश बनाने के साथ आपकी खूबसूरती में भी लगाएंगे चार चाँद

वहीं कुछ ऐसे भी गंगा प्रेमी है जो गंगा की दुर्दशा को हम मानव जाति को कारण मानते हैं जिस प्रकार से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हुई है उससे वर्षा काफी प्रभावित हो गई है वर्षा न होने के चलते गंगा का जलस्तर घटते ही जा रहा है गंगा प्रेमी ने बताया की अपने जीवन के 30 साल में मैंने गंगा की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं देखी थी….

 

 

LIVE TV