गंगा के पवित्र जल से स्नान करने संगम प्रयागराज पहुंचे 3200 प्रवासी भारतीय, कहा- हमें हिंदी तो नहीं आती लेकिन…
रिपोर्ट- सैय्यद आकिब रजा
प्रयागराज। वाराणसी में हुए प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद 3200 प्रवासी भारतीय कुंभ की दिव्यता भव्यता देखने के लिए कुंम्भ क्षेत्र पहुंचे । वाराणसी से सड़क मार्ग द्वारा प्रयागराज की धरती पर पहुंचे जहाँ उन्होंने कुंभ क्षेत्र के अलग अलग स्थानों को देखा ,अरैल घाट स्थित टेंटसिटी , संगम नोज़, अक्षयवट पहुंचे ,लेटे हुये हनुमानजी के दर्शन किये साथ ही संगम तट पर पहुंच कर स्नान और पूजन किया ।
सभी प्रवासी भारतीयों को अलग अलग समूह मे लाया गया जहाँ लगभग 3000 से अधिक प्रवासी भारतीय अतिथि रहे प्रवासी भारतीयों के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को भी चाकचौबंद किया गया था। भारी पुलिस बल,अर्धसैनिक बल,स्नाइपर कमांडो, एनडीआरएफ की टीमे तैनात की गई थी।
कई प्रवासी भारतीय ऐसे भी थे जिनकी दो पीढ़ी विदेश में पैदा हुई जबकि इससे पहले की पीढ़ी भारत में। ज्यादातर प्रवासी भारतीय संगम पर स्नान किए और गंगाजल को भी अपने साथ ले गए । सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया और कहा कि इतने सालों के बाद भारत में आना एक सुनहरे पल के बराबर है।
कुंभ के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब इतनी भारी संख्या में प्रवासी भारतीय कुंभ क्षेत्र पहुंचे हैं कई प्रवासी भारतीय लोगों ने गंगा आचमन किया, गंगा स्नान किया, और गंगाजल भी अपने साथ ले गए।
हार्दिक पांड्या-केएल राहुल के अच्छे दिन, जिंदगी भर नहीं भूलेंगे ये विवाद
मलेशिया से आए कुछ प्रवासी भारतीयों से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि उनको हिंदी भाषा का भले ही न ज्ञान हो लेकिन भारत की संस्कृति और धर्म को अच्छे से समझते हैं । गंगाजल ले जाना उनके लिए एक सौभाग्य की बात है सभी प्रवासी भारतीय आज रात 7:00 बजे से 10:00 बजे के बीच में विभिन्न ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।