गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर प्रसपा पदाधिकारियों ने संसद को सौपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता और जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी के नेतृत्व में सांसद मुकेश राजपूत के ठंडी सड़क स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए गंगा एक्सप्रेस वे को पूर्व निर्धारित स्थान से निकलवाये जाने की मांग की है।

प्रसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में सेना के आरआरसी सिखलाई और जाट रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर हैं। इन ट्रेनिंग सेंटरों पर देश के कोने-कोने से जवान यहां पहुंचकर प्रशिक्षण लेते हैं।

देश की रक्षा प्रणाली मजबूत करने के लिए जिले से होकर गंगा एक्सप्रेस वे का निकाला जाना बेहद जरूरी है। कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे फर्रुखाबाद जिले से ही होकर निकाला जाये। जिले में आलू की खेती के अलावा तम्बाकू की भी खेती होती है साथ ही जरदोजी और छपाई के नाम से यह जिला पूरे विश्व में स्थान बनाये हुये है।

प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने उतारा था युवक को मौत के घाट, जानें पूरा मामला

इसलिए गंगा एक्सप्रेस वे जिले से ही निकाला जाये। गंगा के किनारे से होकर निकाले जाने की वजह से इसका नाम गंगा एक्सप्रेस वे रखा गया था। अब यह भागीरथी से काफी दूर कर दिया गया है। वहीं विश्वास गुप्ता ने कहा कि अभी उनकी पार्टी अनुरोध कर रही है। इसके बाद भी यदि जिले से होकर गंगा एक्सप्रेस वे न निकला तो जिले की आवाम को साथ लेकर प्रसपा आन्दोलन करने के लिए विवश होगी।

LIVE TV