खोखले नजर आए सरकार के वादे, यहां गरीबों को नहीं मिल रहा राशन

रिपोर्ट:अमन कुमार

लखनऊ:एक तरफ सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन देने में होने वाली धांधलियों को रोकने को लेकर पारदर्शिता बरत रही है तो दूसरी तरफ सरकारी कोटा धारक सरकार की फजीहत कराते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में देखने को मिला जहाँ गरीब तबके से आने वाले सैकड़ों लोग महीने में मिलने वाले सरकारी राशन को लेकर कई दिनों से चक्कर लगा रहे है।

विओ:ग़रीब जनता को सरकार कम दामों में राशन इस लिए मोहय्या कराती है ताकि कोई भी व्यक्ति भुखमरी का शिकार न हो हालांकि उत्तरप्रदेश के अलावा देश के कई प्रदेशों में ऐसे मामले सामने आ चुकें है जब वक्त रहते ज़रूरतमंद लोगों को किन्हीं कारणवश सरकारी राशन नही मोहय्या हो पाया जिसकी वजह से कुछ मौतों के आंकड़े भी सामने आए है।

इस फजीहत से प्रदेश और देश की सरकारें बचने के लिए राशन वितरण में होने वाली धांधलियों को रोकने के लिए संजीदा है।

लेकिन सरकारी कोटा धारक की लापरवाही के चलते आज भी कई जगहों पर ऐसे मामले देखने में मिल रहे हैं जब बड़ी संख्या में लोग अपना राशन कार्ड हाथों में लेकर सरकारी राशन की दुकान पर राशन की आस लगाकर हफ्तों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनके हाथ मायूसी लग रही है ऐसा ही एक मामला लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में भी देखने को मिला है जहां बताया जा रहा है कि 15 दिन से इलाके के लोग सरकारी राशन की दुकान पर राशन कि आस को लेकर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सरकारी राशन वितरण मालिक दुकान बंद करके नदारद है।

स्थानीय लोगों की मानें तो यह सरकारी राशन की दुकान कुंजलता रावत के नाम पर है जिसको सलीम नाम का व्यक्ति चला रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि राशन की आस में कई दिनों से वह चक्कर लगा रहे हैं ।

जमीनी विवाद में खून संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत कई गंभीर

लेकिन राशन की दुकान बंद रहती है और जब वह दुकानदार को राशन की मांग को लेकर फोन से संपर्क साधने की कोशिश करते हैं तो दुकानदार उनको राशन ना देने की धमकी देता है जिस पर लोगों में भारी नाराजगी है और ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

LIVE TV