खेत में पड़ा मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग के चलते महिला के परिजनों पर जताई जा रही शंका

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना तितावी क्षेत्र के गांव नगला पिथौरा में उस समय कोहराम मच गया जब एक 30 वर्षीय युवक प्रदीप उर्फ सोनू पुत्र ओमपाल का शव गांव में ही शराब के ठेके के निकट एक खेत में पड़ा मिला। मृतक का शव खेत में पड़ा मिलने की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई इसमें पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू की।

मृतक प्रदीप के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या की है। मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के गांव नगला पिथौरा का है, जहां ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि एक युवक का शव गांव में ही शराब के ठेके के निकट एक खेत में अर्धनग्न हालत में पड़ा है। जैसे ही ग्रामीण शव के पास पहुंचे तो मृतक की पहचान प्रदीप उर्फ सोनू पुत्र ओमपाल निवासी गांव नगला पिथौरा के रूप में हुई इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया रोते। बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

परिजनों का आरोप है कि मृतक प्रदीप गांव एक महिला से प्रेम प्रसंग के चलते हुए झगड़े में ढाई साल पहले जेल गया था जो लगभग 8 माह जेल में रहकर 1 साल पहले वह बाहर आया था। परिजनों का आरोप है कि महिला के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस घटना की बारीकी से छानबीन के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है।

(इनपुट- विजय कुमार)

LIVE TV