सिर्फ बीचेज के लिए नहीं इन वजहों से भी टूरिस्ट की पसंदीदा जगह है गोवा

खूबसूरत बीचेजनई दिल्ली : अक्सर घूमने की प्लानिंग शुरू करते ही हमारा दिमाग कई तरह की जगहों के बीच फंस जाता है। हम ऐसी जगह घूमना चाहते है जहां पर हमें कुछ समय की शांति के साथ हमारी मौज मस्ती भी हो जाएं। आज हम आपको ऐसी जगह के बारें में बताने जा रहें हैं जिसका नाम आते ही सबकी नजरों में एक खूबसूरत बीचेज वाले शहर की एक ईमेज बन जाती है, जहां जाकर सनबाथिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और बीच में पार्टी करने का क्रेज हर किसी को रहता है।

अगर आप अभी भी नहीं पहचान पाएं तो हम बता दें कि हम गोवा की बात कर रहें हैं। यकीनन ये ही बातें गोवा को दूसरी जगहों से अलग और खास बनाती हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि इनके अलावा भी गोवा में घूमने के लिए बहुत कुछ है। अगर आप भी इस सीजन में गोवा जाने की सोच रहे हैं, तो घूमने वाली जगहों की बना लें लिस्ट और बेहिचक निकल पड़ें मस्ती के सैर- सपाटे के लिए…

यह भी पढ़ें –अगर हैं पीने के शौकीन तो इन चीज़ो को करें शामिल, रहेंगे फिट

गोवा की सुबह 3 बजे होती है

शाम होते ही गोवा, पार्टियों के स्वर्ग में बदल जाता है और वैसे भी ऐसा कहा जाता है कि गोवा सुबह 3 बजे जागता है और रात तो जैसे यहां होती ही नहीं। यहाँ का भोजन बेहद लज़ीज़ होता है और आप बेहतर शॉपिंग कर सकते हैं। छुट्टियाँ बिताने आए विदेशी यात्री यहाँ के खुलेपन, हवा और घुमावदार गलियों का मज़ा ले सकते है।

वर्का समुद्र तट

वर्का समुद्र तट गोवा के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह गोवा के सबसे आकर्षक और खूबसूरत तटों में से एक है और बिनोलिम से 2 किलोमीटर की दूरी पर है। इस तट पर बड़ी संख्या में लकड़ी की नाव होती हैं जो शहर के मछुआरों की होती हैं।

सिंक्वेरियम समुद्र तट

इस समुद्र तट पर चमकती रेत और ठंडे पानी को पैरों से छूने का अहसास शानदार है। यह तट रेत के शांत और खूबसूरत क्षेत्र का हिस्सा है और तैराकी के लिए आदर्श स्थान है। का यह सुंदर सिंक्वेरियम समुद्र तट सबसे पुराने संरक्षित किये हुए तटों में से एक है।

यह भी पढ़ेंतिरछा सोने वाले हमेशा रहते हैं इस खतरनाक बीमारी से दूर

वागातोर बीच

शुद्ध सफेद रेत, काली लावा चट्टानें और नारियल और खजूर के लहलहाते पेड़ों के बीच बसा है वागातौर बीच। वागातोर का यह सफेद रेतीला तट बिग वागातोर बीच ‘लिटिल वागातोर’ के नाम से भी जाना जाता है।

बेटलबटीम बीच

सूर्यास्त देखना अपने आप में भाग्यशाली लोगों को ही नसीब होता है और अगर वो सूर्यास्त बेटलबटीम बीच का हो तो सुंदरता कल्पना से भी परे है। अपने शानदार सूर्यास्त के कारण इसे ‘सनसेट बीच ऑफ गोवा’ भी कहा जाता है। यह दूसरे तटों के मुकाबले ना सिर्फ ज्यादा शांत है बल्कि ज्यादा साफ सुथरा भी है।

https://youtu.be/YVq5JRsGHKk?t=5

LIVE TV