खूबसूरती बढ़ाने के लिए जानिए टूथपेस्ट से जुड़े आसान से नुस्खे

आप यह तो जानते ही होंगे कि टूथपेस्ट का इस्‍तेमाल दांतों को साफ करने के लिए किया जाता है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि टूथपेस्‍ट दांतों को साफ करने के अलावा इसका इस्तेमाल चांदी को साफ करने तक ही सीमित है नहीं है, बल्कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए भी कर सकते हैं.

TOOTHPASTE

दांतों को चमकाकर मुंह की समस्याओं को दूर करने वाला टूथपेस्ट आपकी स्किन को भी ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है. टूथपेस्ट से आप न केवल त्वचा में निखार ला सकते हैं, बल्कि इससे त्वचा की समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं. यह आपकी त्वचा की पिगमेंटेशन का भी काम करता है, जिससे आप अच्छा महसूस करते हैं.आप टूथपेस्ट को फेस पै‍क के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.आइए जानते हैं कैसे?

सावधान हो जाइए ये बिमारीयाँ हो सकती हैं सफ़ेद बालों का संकेत!

चमकती त्वचा के लिए टूथपेस्ट

निखरी त्वचा पाने के लिए हम न जाने कितने ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल करते हैं. लेकिन उससे फायदा नहीं मिल पाता. लेकिन टूथपेस्ट से आपकी त्वचा में निखार आ सकता है, इसके लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को धो कर सुखा लें. अब एक चम्म‍च टूथपेस्ट में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें और उसका फेस पैक तैयार करके अपनी स्किन पर लगा लें. टूथपेस्ट को चेहरे और गर्दन पर एक बराबर लगा लें. 15 मिनट लगाने के बाद आप इसे हल्के हाथों से पानी से धो लें. अगर आपको इसे लगाने के दौरान आपको थोड़ी जलन हो, तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं.

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पायें

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए भी आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. टूथपेस्ट को अखरोट स्‍क्रब के साथ मिलाकर नाक पर इसकी एक मोटी परत लगाएं जब सूख जाए तो हल्के हाथों से रब करें शुरू. थोड़ी देर रब करने के बाद इसे साफ पानी से धो लें.आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी. टूथपेस्ट का इस्तेमाल से सनबर्न को कम करने में भी मदद मिलेगी.

पिंपल्स  हटाने के लिए

पिंपल्स महिलाओं व पुरूषों दोनों की आम समस्‍या है. बढती उम्र के साथ लड़की व लड़कों दोनो को इस समस्या का सामना करना पडता है. पिपंल्‍स आने पर आप पिंपल्‍स वाली जगह पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगायें. इससे चेहरे का पिंपल आपको सूख जाएगा.

झुर्रियों व काले दाग धब्बों के लिए

टूथपेस्ट से झुर्रियों को कम किया जा सकता है. आप रात को टूथपेस्ट को झुर्रियों वाले जगह पर लगायें और रात भर इसे ऐसे ही छोड़ दें, अगली सुबह आप इसे धो लें. इतना ही नहीं काले दाग धब्बों को हल्का व कम करने के लिए टूथपेस्ट के साथ टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगायें या फिर दूसरा तरीका, टूथपेस्ट और दूध का पेस्ट बनाये और इसे चेहरे पर लगायें. इससे झुर्रियों औी दाग-धब्‍बों में फायदा मिले.

पीएम मोदी बायोप‍िक पर छिड़ी बड़ी बहस , व‍िवेक ओबराय पर भारी पड़ गईं नगमा…

चेहरे के अनचाहे बाल और ऑयली स्किन

चेहरे के अनचाहे बालों से कई लोग परेशान रहते हैं. कई बार दोस्‍तों के बीच आपको अपने चेहरे के अनचाहे बालों की वजह से हंसी का पात्र बनना पड़ता है. ऐसे में टूथपेस्ट की सहायता से आप इस समस्‍या का हल निकाल सकते हैं. टूथपेस्ट, नींबू का रस और नमक या चीनी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट से अपने अपर लिप्स या चेहरे पर बालों वाली जगह लगाएं. इसके बाद हल्‍के हाथों से रब करें. कुछ दिन ऐसा लगातार करने से आपको इस समस्या से निजात मिलेगी. इसके अलावा ऑयली स्किन के लिए टूथपेस्ट के साथ पानी व नमक का पेस्ट तैयार कर लीजिए और हर सुबह इस पेस्ट का इस्तेामाल करें. इस तरह आप टूथपेस्ट की मदद से अपनी स्किन की इन समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं.

 

 

LIVE TV