नहीं देखा होगा ऐसा ‘खूंखार जानवर’, केवल किसानों से करता है दोस्ती!

भारत के गांवों में इन दिनों छुट्टा जानवरों से किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालात तो ऐसे हो गए हैं कि रात-रात भर किसान जागकर अपने खेतों की सुरक्षा कर रहे हैं। लेकिन एक देश ऐसा है जिसने इस समस्या का हल खोज निकाला है।

खूंखार जानवर

जी हां, जापान ने एक ऐसा रोबोटिक जानवर बनाया है जिसे देखकर अन्य जानवर भाग जाते हैं।

इंसानी हड्डियों पर बना ये महल बना है खौफ का पर्याय, जानें क्यूँ है इतना खतरनाक

रोबोट बनाने में सबसे आगे रहने वाले जापान के वैज्ञानिकों ने फसलों को जानवरों से बचाने के लिए एक ऐसा रोबोट एनिमल बनाया है, जो सौर ऊर्जा से चलता है और खेतों में घुसने की कोशिश करने वाले जानवरों से रात और दिन फसलों की सुरक्षा करता है।

जापानी वैज्ञानिकों द्वारा बनाया ये रोबोटिक मॉन्स्टर दिखने में भेडिया जैसा ही है, लेकिन लाल लाल चमकने वाली उसकी आंखें और खुले हुए खूनी जबड़े को देखकर गाय, बैल, बंदर या सुअर ही नहीं बल्कि बड़े जंगली जानवर भी भाग खड़े होते हैं।

वैज्ञानिकों ने इसे असल जानवर का लुक देने के लिए काफी मेहनत की। इसके ऊपर जंगली जानवर की खाल और बाल वाली स्किन भी लगाई गई।

आपके किचन में मौजूद हैं डेंगू और चिकनगुनिया का इलाज, ये 5 चीजें करेंगी बीमारियों की छुट्टी

यह मशीनी भेडि़या कई खतरनाक जानवरों की आवाजों में गुर्राता भी है, यह रोबोटिक भेडि़या पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलता है और यह तभी एक्टिव होता है, जब उसके सेंसर एरिया में कोई हलचल होती है। इस रोबोट एनिमल की टेस्टिंग के दौरान वैज्ञानिकों ने इसकी पीठ पर कैमरा लगा दिया था।

जिसकी रिकॉर्डिंग में दिखा कि इस रोबोट एनिमल को देखकर भालू समेत कई खतरनाक जानवर भी दुम दबाकर भाग गए थे। साथ ही अपना सिर 180 डिग्री के कोण पर घुमा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही यह रोबोट एनिमल पूरे देश में नजर आएगा। बताया जा रहा है कि बाद में इसे किसान किराए पर भी ले सकेंगे।

LIVE TV