खुशखबरी! बीएसएनएल ला रहा हैं एक जबरदस्त ऑफर, कम कीमत में मिलेगी तीन सेवाएं…

भारत कि सबसे बड़ी कम्पनी बीएसएनएल हर साल अपने ग्राहकों के एक से बढ़कर एक ऑफर लांच करती हैं । बतादे  कि इस बार भी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के एक दमदार ऑफर ला रही हैं. जिससे ग्राहकों को एक ही दाम में तीन सेवाएं मिलेगी।

 

 

 

खबरों के मुताबिक भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की लॉन्चिंग से पहले बड़ा ऑफर पेश किया है। BSNL ने लोकल केबल टीवी ऑपरेटर्स से साझेदारी की घोषणा की है। स्थानीय समाचार पत्र आंध्र ज्योति की रिपोर्ट के मुताबिक लोकल केबल ऑपरेटर्स के साथ BSNL की बातचीत पूरी हो गई है। इस साझेदारी के तहत BSNL अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को केबल ऑपरटर्स की ओर से सेटटॉप बॉक्स मिलेगा और BSNL की ओर से ग्राहकों को लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवा मिलेगी।

बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर भीड़तंत्र का अन्धा कानून, जाने पूरा मामला

https://www.youtube.com/watch?v=0bno3G73swY
LIVE TV