खबर का असर! बेसिक शिक्षा मंत्री ने जांच और कार्यवाही की कही बात

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

प्रयागराज में अवैध NPRC की नियुक्ति और खातों से लेनदेन की खबर को लाइव टुडे ने प्रमुखता से दिखाया था। अब बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने अवैध NPRC मामले में डायरेक्टर बेसिक से पूरी रिपोर्ट लेने और खंड शिक्षा अधिकारियों पर कार्यवाई की बात कही है।

20 जुलाई 2018 को प्रयागराज के बीएसए संजय कुशवाह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवैध NPRC को एक सप्ताह में हटाने और सही प्रकार से नियुक्त करने के आदेश दिए थे लेकिन खंड शिक्षा अधिकारियों ने बीएसए के आदेश को नही माना और गलत रूप से नियुक्त NPRC से ही कार्य कराते रहे।

वही खंड शिक्षा अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने फायदे के लिये नही हटाया, ये अवैध NPRC ने स्कूल चेक करने और अध्यापकों पर दबाव बनाकर घटिया क्वालिटी की ड्रेस बटवाई उसके लिए अध्यापकों से कमीशन लिया,वही जिसने उनका कहना नही माना उनके खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी से स्कूल चेक कराकर कार्यवाही करवा दी। जिसके संबंध में शिक्षा संगठनों ने उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया था

फर्रुखाबाद में तेजी से बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर…

जिससे माण्डा ब्लॉक के अध्यापकों में काफी रोष है। ये मामला प्रयागराज के मांडा ब्लॉक में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है,,क्योंकि यहाँ खंड शिक्षा अधिकारी के एजेंट के रूप में कई अवैध nprc कार्य कर रहे हैं। जिसकी शिकायत कई शिक्षा संगठनों ने प्रयागराज के अधिकारियों समेत लखनऊ में की है। शासन स्तर पर माण्डा समेत कई ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई तय है अब देखना ये होगा कि क्या ओर कब तक कार्रवाई होती है। क्योंकि अब पूरा मामला विभाग के मंत्री के संज्ञान में आ गया है।

LIVE TV