खत्म होगी छुट्टे पैसों की दिक्कत, RBI ला रही 200 रुपए का नया नोट

छुट्टे पैसोंनई दिल्ली। मोदी सरकार अब आपकी छुट्टे पैसों की दिक्कत को खत्म करने जा रही है। पिछले साल नोटबंदी कर सरकार ने 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद लोगों की बहुत परेशानी हुई थी। सरकार ने नोटबंदी के बाद 2000 रुपए का नया नोट बाजार में लाया था लेकिन 2000 रुपए का छुट्टा मिलना लोगों के लिए मुसीबत बन गया था। केंद्र सरकार अब 200 रुपये के नोट उतारने की तैयारी में है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इसकी छपाई भी शुरू कर दी गई है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि लोगों के लिए ट्रांजैक्शंस को आसान करने के मकसद से इस नोट को जारी किया जाएगा।

पूरे मामले से जुड़े दो लोगों ने बताया कि आरबीआई की ओर से कुछ सप्ताह पहले ही इन नोटों की छपाई का आदेश दिया गया है। इसके बाद से ही सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में इन नोटों की छपाई का काम चल रहा है। पहले इन नोटों को जुलाई में जारी किए जाने की बात की जा रही थी, लेकिन अब इसमें कुछ देरी हो सकती है।

आपको बता दें कि मार्च में हुई एक मीटिंग में आरबीआई बोर्ड ने 200 रुपये के नोटों को लागू करने का फैसला लिया था। इससे पहले सरकार भी नागरिकों के लिए इस्तेमाल में आसान रहने वाले नोट को जारी करने पर विचार कर रही थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक 8 नवंबर को नोटबंदी के वक्त देश में 500 रुपये के नोटों की संख्या 1,650 करोड़ थी। इन नोटों को हटाए जाने के बाद मार्केट में सर्कुलेट नोटों की संख्या में बड़ा अंतर आ गया था।

LIVE TV